बच्चों ने छुड़ाया, पुलिस ने पीएम के लिए भेजा
भोपाल, 28 नवंबर. पिपलानी इलाके में किसी ने नवजात बच्चे को लावारिश फेंक दिया. एक श्वान उसे मुंह में दबाकर ले जाते हुए दिखाई दिया तो मोहल्ले के बच्चों ने किसी तरह उसे छुड़ाया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद नवजात की सही उम्र की पता चल पाएगा, लेकिन प्रारंभिक तौर पर उसे प्रीमेच्योर बेबी बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे सूचना मिली कि पिपलानी स्थित पचास क्वार्टर झुग्गीबस्ती के पास एक नवजात बच्चा मिला है. कुछ बच्चे बस्ती के बाहर खेल रहे थे, उनकी नजर पड़ी तो एक श्वान नवजात को मुंह में दबाकर ले जाते दिखाई दिया. बच्चों ने किसी तरह पत्थर मारकर कुत्ते को भगाया और जानकारी परिजनों को दी. स्थानीय लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात का शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शुक्रवार को शव का पीएम कराया जाएगा. प्रारंभिक तौर पर डॉक्टरों ने नवजात को प्रीमेच्योर बेबी बताया है. नवजात के शरीर पर किसी प्रकार का टैग नहीं मिला है. पुलिस आसपास की बस्ती और इलाके में नवजात बच्चों के जन्म को लेकर पूछताछ कर रही है. अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि नवजात मृत हालत में पैदा हुआ होगा, जिसके उसे इलाके में लाकर फेंका गया होगा.
00000000
ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
भोपाल, 28 नवंबर. कोहेफिजा इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक विदिशा का रहने वाला था और अपने भाई से मिलने के लिए भोपाल आया था. बुधवार सुबह वह किसी काम से जाने का कहकर घर से निकला था, लेकिन शाम को उसका शव रेलवे पटरी से बरामद हुआ. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. जानकारी के अनुसार वीरेंद्र अहिरवार (24) गुलाबगंज विदिशा का रहने वाला था और मजदूरी करता था. उसका एक भाई करोंद इलाके में रहता था. वीरेंद्र अपने भाई से मिलने के लिए आया था. बुधवार सुबह वह किसी काम से जाने का कहकर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. इधर शाम करीब चार बजे कोहेफिजा पुलिस को सूचना मिली कि नेवरी मंदिर के पीछे रेलवे पटरी पर किसी युवक की लाश पड़ी है. पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया. बाद में मृतक की पहचान वीरेंद्र के रूप में हुई. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है.