काउंटर से मोबाइल चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार 

बदमाश से 1.30 लाख का मोबाइल बरामद

भोपाल, 11 सितंबर. हनुमानगंज स्थित एक दुकान के काउंटर में हाथ डालकर 1.30 लाख रुपये कीमत का मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा गंभीर अपराध पहले से दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार कमल अहिरवार (42) शंकर नगर बरखेड़ा पठानी गोविंदपुरा में रहते हैं और मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं. पिछले महीने 17 अगस्त को वह सामान खरीदने के लिए चैतन्य मार्केट स्थित अपने दोस्त की दुकान पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपना सैमसंग कंपनी का एस-24 अल्ट्रा ग्रे कलर का मोबाइल फोन जेब से निकालकर दुकान के काउंटर पर रख दिया था. कुछ देर बाद वह काम करने लगे, तभी अज्ञात व्यक्ति ने काउंटर में हाथ डालकर उनका 1.30 लाख रुपये कीमत का मोबाइल चोरी कर लिया था. सीसीटीवी कैमरे में संदेही युवक कैद हुआ था, जिसके आधार पर पुलिस बदमाश की तलाश कर रही थी. समानांतर रोड से पकड़ाया आरोपी मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक लड़का रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक-6 के सामने खड़ा है और कीमती मोबाइल फोन सस्ते दामों पर बेचने का प्रयास कर रहा है. सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि वह लड़का समानांतर रोड की तरफ गया है. पुलिस समानांतर रोड स्थित पान मंडी के पास पहुंची तो बताए गए हुलिए का लड़का मिल गया. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम प्रदीप यादव (24) निवासी महावीरपुरा थाना जहांगीराबाद, हाल पता मंडी गेट के सामने थाना छोलामंदिर बताया. तलाशी लेने पर उसके बाद एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपी ने उक्त मोबाइल चैतन्य मार्केट स्थित एक दुकान के काउंटर से चोरी करना स्वीकार किया. पुलिस ने मोबाइल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पहले से दर्ज हैं एक दर्जन अपराध पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और आम्र्स एक्ट समेत करीब एक दर्जन अपराध पहले से दर्ज हैं. उसे गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदौरिया, एसआई विवेक शर्मा, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक गौतम सिकरवार, आरक्षक अजय तिवारी, सुरेन्दर सिरसाम, आशीष वर्मा और नवीन भूरिया की सराहनीय भूमिका रही है.

Next Post

अमरकंटक एक्सप्रेस में महिला का पर्स चोरी 

Wed Sep 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email यात्रियों के मोबाइल फोन ले उड़े बदमाश भोपाल, 11 सितंबर. अमरकंटक एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला का पर्स चोरी हो गया. पर्स में मोबाइल फोन और नकदी समेत हजारों रुपये कीमत का सामान रखा हुआ […]

You May Like