छिंदवाड़ा /पांढुरना,नगर के जय स्तंभ चौक पर मुख्य सडक़ से लगे एक मकान में दिन दहाड़े दो युवकों ने घूसकर घर में रखा लैपटाप चुराकर भाग रहे थे,इसी दौरान पडोसियों द्वारा दौडकऱ इन दो चोर में से एक को पकड़ लिया ,वहीं दूसरा युवक भागने में सफल रहा,पकड़े गए युवक से पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है ।
नगर में दिनों-दिन चोरी की घटनाएँ बढ़ती जा रहीं है,शुक्रवार को दिन शुक्रबारी साप्ताहिक बाजार के दिन इसी शुक्रवारी मार्केट से लगे जय स्तंभ चौक पर रहने वाले बाबुराव मदने के मकान में दो युवक ने घुसकर घर में रखा लैपटाप उठाकर भाग रहे है,इस घटना को पडोसियों ने देखते ही दौडकऱ एक युवक को लैपटाप के साथ रंगेहाथो पकड लिया,जब की इस दुसरा साथी भागने में सफल हो गया,सूचना पर घटना स्थल पहुंचे पुलिस अधिकारियों द्वारा इस पकड़े गए युवक को पुलिस थाने लाकर पुछताछ कर रहीं है। यह दोनो युवक नगरीय सीमा से लगे ग्राम भंदारगोंदी,देवखापा के बतायाएँ जा रहे है।