सोने चांदी के जेवरात समेत नगदी ले गए चोर
जबलपुर: माढ़ोताल थाना अंतर्गत शिव शक्ति रोड कटंगी में चोरों ने एक सूने घर का ताला तोडक़र जेवरात, नगदी रूपए पार कर दिए। चोरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब परिवार श्राद्ध कार्यक्रम में गया हुआ था।
पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक रविशंकर केवट 54 वर्ष निवासी समर्थ कान्वेंट स्कूल वाली गली शिवशक्ति रोड़ कटंगी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने परिवार के साथ सभी लोग घर के मेन गेट का ताला लगाकर मम्मी की श्राद्ध कार्यक्रम मे ग्राम औरिया गये थे कार्यक्रम के बाद सुवह लगभग 7-30 बजे वह अपने परिवार के साथ घर वापस आया देखा कि घर का मेन गेट का ताला टूटा हुआ था एवं दूसरे कमरे में रखी आलमारी का ताला भी टूटा हुआ सोने चंादी के जेवर एंव नगदी रूपये गायब थे।