एक दर्जन अधिकारियों को शो काज नोटिस

सीएम हेल्पलाईन के प्रगति कम होने पर कलेक्टर नाखुश

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 24 मार्च। फरवारी माह में सीएम हेल्प लाईन की जारी रैकिंग के अधार पर संबंधित विभागीय अधिकारियों के विभाग की ग्रेडिंग न्यूनतम श्रेणी में रहने के फल स्वारूप एवं जिले के रैकिंग प्रभावित होने के फल स्वारूप कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने इन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

कलेक्टर ने इन अधिकारियों को किये नोटिस जारी एचएल निमोरिया सहायक संचालक उद्यानिकी, नवीन कुशवाहा प्रभारी महाप्रबंधक व्यापार एवं उद्योगए योगेन्द्र राज सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग, राहुल प्रधान श्रम निरीक्षक श्रम विभाग, संजय खेडकर सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग, एसबी सिंह डीईओ अधिकारी, राजेश राम गुप्ता डीपीओ आईसीडीईएस, नितिन पटेल अंग्रणी बैंक प्रबंधक, संजीव मेहरा क्षेत्रिय प्रदूषण, उप संचालक डीडीए जारी नोटिस के तहत संबंधित अधिकारियों के द्वारा सीएम हेल्प लाईन में प्रकरणों में रूचि नही लेने के कारण आवेदकगण हितलाभ से वंचित हुये है एवं प्रकरणों का निराकरण युक्ति ढंग से नही हुआ है। जहां संबंधित अधिकारियों से तीन दिवस के अंदर तथ्यों के साथ जबाव प्रस्तुत करने का निर्देश दिये गये है। समय पर जबाव नही आने पर एक पंक्षीय कार्यवाही किये जाने का उल्लेख किया गया है।

Next Post

कॉम्बिंग गस्त में धराया लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी

Sun Mar 24 , 2024
हत्या के प्रयास समेत मारपीट की विभिन्न धाराओं में चल रहा था फरार, मोरवा पुलिस ने पकड़ा नवभारत न्यूज गोरबी 24 मार्च। पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता द्वारा कई टीम बनाकर फरार आरोपियों, वारेंटियों और निगरानी बदमाश पर नकेल कसने के लिए शनिवार-रविवार की दरयानी रात की गई कांबिंग गस्त में […]

You May Like