हत्या के प्रयास समेत मारपीट की विभिन्न धाराओं में चल रहा था फरार, मोरवा पुलिस ने पकड़ा
नवभारत न्यूज
गोरबी 24 मार्च। पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता द्वारा कई टीम बनाकर फरार आरोपियों, वारेंटियों और निगरानी बदमाश पर नकेल कसने के लिए शनिवार-रविवार की दरयानी रात की गई कांबिंग गस्त में मोरवा पुलिस ने 2017 के प्रकरण के धारा 329, 307, 294, 506 भादवि के मामले में फरार चल रहे मुकुंदी लाल बैगा पिता गणेश बैगा निवासी चिताही को धर दबोचा।
गौरतलब है कि मोरवा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी की होली के त्यौहार के दौरान आरोपी गृह ग्राम चिताही आने वाला है। जिसपर एसडीओपी के के पाण्डेय के निर्देशन व निरीक्षक अशोक सिंह परिहार के सतत निगरानी में चौकी प्रभारी भिपेंद्र पाठक की टीम गठित कर देर रात ग्राम चिताही में रेड कार्यवाही की गई। इसके बाद आरोपी मुकुंदी लाल को ग्राम से पकड़ा गया। गौरतलब है की हत्या के प्रयास समेत वर्ष 2019 में अपराध के धारा 323, 294, 325, 327, 506, 34 भादवि का भी प्रकरण इसके ऊपर दर्ज था। जिसमें इसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी और यह लगातार फरार चल रहा था। पुलिस इस आरोपी को आज न्यायालय में पेश करेगी। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक सिंह परिहार के साथ उपनिरीक्षक भिपेंद्र पाठक, सहायक उपनिरीक्षक जयराम गुप्ता, प्रधान आरक्षक राजकुमार तिवारी,राजबहोर प्रजापति, नरेंद्र यादव एवं आरक्षक राहुल साहू, कयामुद्दीन अंसारी की अहम भूमिका रही।