कॉम्बिंग गस्त में धराया लंबे समय से फरार स्थाई वारंटी

हत्या के प्रयास समेत मारपीट की विभिन्न धाराओं में चल रहा था फरार, मोरवा पुलिस ने पकड़ा

नवभारत न्यूज

गोरबी 24 मार्च। पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता द्वारा कई टीम बनाकर फरार आरोपियों, वारेंटियों और निगरानी बदमाश पर नकेल कसने के लिए शनिवार-रविवार की दरयानी रात की गई कांबिंग गस्त में मोरवा पुलिस ने 2017 के प्रकरण के धारा 329, 307, 294, 506 भादवि के मामले में फरार चल रहे मुकुंदी लाल बैगा पिता गणेश बैगा निवासी चिताही को धर दबोचा।

गौरतलब है कि मोरवा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी की होली के त्यौहार के दौरान आरोपी गृह ग्राम चिताही आने वाला है। जिसपर एसडीओपी के के पाण्डेय के निर्देशन व निरीक्षक अशोक सिंह परिहार के सतत निगरानी में चौकी प्रभारी भिपेंद्र पाठक की टीम गठित कर देर रात ग्राम चिताही में रेड कार्यवाही की गई। इसके बाद आरोपी मुकुंदी लाल को ग्राम से पकड़ा गया। गौरतलब है की हत्या के प्रयास समेत वर्ष 2019 में अपराध के धारा 323, 294, 325, 327, 506, 34 भादवि का भी प्रकरण इसके ऊपर दर्ज था। जिसमें इसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी और यह लगातार फरार चल रहा था। पुलिस इस आरोपी को आज न्यायालय में पेश करेगी। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अशोक सिंह परिहार के साथ उपनिरीक्षक भिपेंद्र पाठक, सहायक उपनिरीक्षक जयराम गुप्ता, प्रधान आरक्षक राजकुमार तिवारी,राजबहोर प्रजापति, नरेंद्र यादव एवं आरक्षक राहुल साहू, कयामुद्दीन अंसारी की अहम भूमिका रही।

Next Post

ननि आयुक्त ने सफाई मित्रों के साथ खेली होली

Sun Mar 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सफाई मित्रों एवं आमजनों को गुलाल लगाकर दी बधाई नवभारत न्यूज सिंगरौली 24 मार्च। होली त्योहार के एक दिन पर्व होलिका दहन के दिन निगमायुक्त डीके शर्मा ने ननि अधिकारियों के साथ अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड बैढऩ के […]

You May Like