ननि आयुक्त ने सफाई मित्रों के साथ खेली होली

सफाई मित्रों एवं आमजनों को गुलाल लगाकर दी बधाई

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 24 मार्च। होली त्योहार के एक दिन पर्व होलिका दहन के दिन निगमायुक्त डीके शर्मा ने ननि अधिकारियों के साथ अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड बैढऩ के यात्री प्रतीक्षालय पहुंच सफाई मित्रों-महिला सफाईकर्मियों, आम नागरिको को गुलाल, अबीर लगाते हुये सब का मुॅह मीठा कराकर होली पर्व की बधाई दी।

इस दौरान पहली बार कोई नगर निगम का आयुक्त सफाई मित्रों के बीच जब होली मनाने पहुंचे तो सफाईकर्मियों के खुशी का ठिकाना नही रहा। बैढऩ भाई-चारा व रंग बिरंग रंगो का त्यौहार होली को देखते हुये आज दिन रविवार होलिका दहन के दिन सुबह में नगर पालिक निगम सिंगरौली नवागत आयुक्त दया किशन शर्मा ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ समस्त जोनो में जाकर सफाई मित्रों में महिलायें -पुरुष कर्मचारियों के साथ अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड प्रतीक्षालय परिसर बैढऩ मे प्रतीक्षारत यात्रीगण एवं स्थानीय व्यापारी व नागरिकों को गुलाल -अबीर लगाकर व मिठाई वितरण कर होली त्यौहार की शुभकामनायें दी साथ ही सभी का हौसला बढ़ाते हुये उन्होंने ने कहा कि दु:ख-सुख में हर सम्भव हमें याद करें और नगर निगम क्षेत्रवासियों का हिस्सा हूँ । आज हम सब आपसे मिलकर बहुत अच्छा लग रहा है। इस अवसर पर नगर निगम कार्यपालन अधिकारी व्हीपी उपाध्याय, राजस्व उपायुक्त आरपी बैस, एसडीओ प्रभारी विद्युत प्रवीण गोस्वामी, नवजीवन विहार जोन प्रभारी भूपेंद्र सिंह, समस्त आईसीसी टीम व सफाई मित्र भारी संख्या में मौजूद रहे ।

Next Post

आईसीडीएस, स्वास्थ्य तथा राजस्व विभाग ने कराई जिले की किरकिरी

Sun Mar 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email फरवरी महीने की सीएम हेल्पलाईन की रैकिंग जारी, सी ग्रेडिंग के साथ सिंगरौली जिला 22 वें स्थान पर नवभारत न्यूज सिंगरौली 24 मार्च। सीएम हेल्पलाईन रैकिंग माह फरवरी से 20 मार्च तक की पिछले दिनों जारी कि […]

You May Like

मनोरंजन