जरांज, 28 नवंबर (वार्ता) अफगानिस्तान के पश्चिमी निमरोज प्रांत की राजधानी जरांज में मादक पदार्थ निरोधक पुलिस ने 75 नशेड़ियों को गिरफ्तार किया और उन्हें पुनर्वास केंद्र में भेज दिया है। यह जानकारी मादक पदार्थ निरोधक पुलिस के प्रांतीय निदेशक अब्दुल वासी रेहान ने गुरुवार को दी।
अधिकारी ने कहा कि उनके पुनर्वास को पूरा करने और उनके स्वास्थ्य की बहाली के बाद, इन नशेड़ियों को उनके परिवारों में फिर से भेज दिया जाएगा जिससे उन्हें समाज में फिर से शामिल किया जा सके।
दशकों के संघर्ष से तबाह देश अफगानिस्तान कथित रूप से 30 लाख से अधिक नशेड़ियों का घर है।
अफीम की खेती और मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रतिबंध लगाने वाली अफगान कार्यवाहक सरकार देश को नशा मुक्त बनाने के लक्ष्य के साथ मादक पदार्थों के उत्पादन और लत की समाप्ति के लिए प्रतिबद्ध है।