उज्जैन, 11 मई मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि सिख समाज देश पर मरमिटने वाली कौम है और सिख समाज को ननकाना साहब के दर्शन करने का अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिलवाया, ऐसे में उम्मीद है कि ये प्रेम जीवन भर बना रहेगा।
डॉ यादव ने अपने बयान में कहा कि आज उन्हें उज्जैन में प्रदेश भर से आए हुए सिख समाज के लोगों के साथ अभिनन्दन कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला। गुरु परंपरा को मानने की सिख समाज की अपनी उज्जवल परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी का प्रचार करते-करते सिख समाज के भाइयों के बीच आए। सभी को मालूम है कि देश की आन-बान और शान के लिए मर मिटने वाली कौम अगर कोई है तो ये सिख समाज का गौरवशाली पक्ष है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने समाज को जब ननकाना साहब के दर्शन करने का मौका दिलाया, उन्हें उम्मीद है कि सिख समाज इस प्रेम को भूलेगा नहीं। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि ये प्रेम जीवन भर बना रहेगा।