मध्य नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने हमला कर 10 लोगों की हत्या की

अबुजा, (वार्ता) नाइजीरिया के दक्षिण-मध्य राज्य बेन्यू में मंगलवार देर रात एक स्थानीय समुदाय पर संदिग्ध बंदूकधारियों के हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए। एक स्थानीय सरकारी अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

बेन्यू के अगातु स्थानीय सरकारी क्षेत्र के प्रमुख फिलिप एबेन्याक्वू ने मीडिया को बताया कि बंदूकधारियों ने मंगलवार रात राज्य के अगातु स्थानीय सरकारी क्षेत्र के ओलेगुमाची समुदाय में कई घरों को ध्वस्त करके और कहर बरपाया।

एबेन्याक्वू ने कहा कि बंदूकधारी अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे। उन्होंने स्थानीय लोगों के घरों को लूट लिया और खाद्य पदार्थों और पशुओं को लूट लिया, जबकि कम से कम सात अन्य घरों में आग लगा दी।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना बुधवार तड़के स्थानीय पुलिस को दी गई।

Next Post

एटकिंसन की घातक गेंदबाजी,इंग्लैंड ने टेस्ट मैच में बनायी मजबूत पकड़

Thu Jul 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लॉर्ड्स (वार्ता) गस एटकिंसन (सात विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पहली पारी में महज 121 रन पर ढ़ेर कर दिया और उसके बाद बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 88 रन बनाकर […]

You May Like