रादुविवि के कई विभागों में किया औचक निरीक्षण
जबलपुर: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉक्टर राजेश कुमार वर्मा ने मंगलवार को विश्वविद्यालय के कई विभागों में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने प्रशासनिक विभागों में सभी कर्मचारियों द्वारा किए गए कार्य की समीक्षा की।
जानकारी के अनुसार विगत कई दिनों से कर्मचारियों की उपस्थिति ना होने की बात सामने आ रही थी, जिसको गंभीरता पूरक लेते हुए कुलगुरु अचानक से सभी विभागों में पहुंचे जहां पर उन्होंने पाया कि सभी कर्मचारी अपनी जगह पर उपस्थित थे और कार्य में लगे हुए थे। जिसको देखते हुए कुलगुरु ने प्रसन्नता भी व्यक्ति की और सभी कर्मचारी और अधिकारियों को प्रोत्साहन भी दिया।