लागत -4,263 करोड़,
ग्वालियर: केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुरोध पर सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 6 लेन आगरा – ग्वालियर नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर की अनुमति देकर ग्वालियरवासियों की वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा किया है। 4,613 रू. करोड़ की लागत से बनने वाले इस कॉरिडोर से ग्वालियर से आगरा के बीच के यात्रा समय को करीब 50 फीसदी तक कम किया जाएगा जिससे निश्चित ही आवाजाही और व्यापार को नई ऊर्जा मिलेगी।
सिंधिया ने एक्स पर कहा है कि पिछले चार वर्षों से उनका सपना था कि हम ग्वालियर को विश्वस्तरीय सड़क अधोसंरचना दें जो इसे नए अवसरों से जोड़े, आज 6 लेन कॉरिडोर की अनुमति से उनका यह सपना पूर्ण हुआ है। उन्हें पूर्ण विश्वास है कि रु 500 करोड़ ग्वालियर के हवाईअड्डे, रु 500 करोड़ के रेलवे स्टेशन और रु 1600 करोड़ के एलिवेटेड रोड (निर्माणधीन) के साथ ही यह कॉरिडोर भी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक नए ग्वालियर का निर्माण करेगा और शहर के विकास के लिए नए द्वार खोलेगा। उन्होंने सम्पूर्ण ग्वालियर-चंबल अंचल के एक नागरिक के रूप में प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी एवं नितिन गडकरी के प्रति आभार व्यक्त किया है, उन्होंने अंचल के नागरिकों को इस विशेष उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।