अमरकंटक एक्सप्रेस में महिला का पर्स चोरी 

यात्रियों के मोबाइल फोन ले उड़े बदमाश

भोपाल, 11 सितंबर. अमरकंटक एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला का पर्स चोरी हो गया. पर्स में मोबाइल फोन और नकदी समेत हजारों रुपये कीमत का सामान रखा हुआ था. जीआरपी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जानकारी के अनुसार कोरबा छत्तीसगढ़ निवासी कविता दास अमरकंटक एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में अपनी बेटी के साथ कोरबा से भोपाल की यात्रा कर रही थी. इटारसी रेलवे स्टेशन के पास उन्होंने अपनी बेटी से मोबाइल लेकर पर्स में रख लिया और सीट पर सो गई. भोपाल स्टेशन पर उतरने के दौरान पता चला कि उनका पर्स गायब है. पर्स में 18 हजार रुपये कीमत का मोबाइल फोन, 5 हजार रुपये नकदी समेत अन्य जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे. बाद में उन्होंने जीआरपी पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इधर सतना निवासी पंकज सिंह अपने दोस्त के साथ रीवा से भोपाल की यात्रा कर रहे थे. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद उन्हें ध्यान आया कि मोबाइल फोन सीट पर रह गया है. वह दौड़कर प्लेटफार्म पर पहुंचे तो ट्रेन जा चुकी थी. उसके बाद भोपाल स्टेशन पहुंचकर अपनी सीट चैक की तो उनका मोबाइल गायब हो चुका था. चोरी गए मोबाइल की कीमत 40 हजार रुपए बताई गई है.

युवक की जेब से मोबाइल चोरी

विदिशा निवासी विष्णु धाकड़ इंदौर जाने के लिए भोपाल रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. ट्रेन नहीं मिलने के कारण वह प्लेटफार्म क्रमांक एक पर बीना छोर की तरफ जाकर सो गए. इसी दौरान किसी ने उनकी पैंट की जेब में रखा मोबाइल चोरी कर लिया. चोरी गए मोबाइल की कीमत 14 हजार रुपये बताई गई है. इसी प्रकार प्रयागराज उत्तर प्रदेश निवासी अमरदयाल उपाध्याय (60) मालदा टाउन नई दिल्ली एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे. भोपाल रेलवे स्टेशन पर उनका बैग चोरी हो गया. बैग में इस्तेमाली कपड़े और अन्य सामान रखा हुआ था. जीआरपी ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Next Post

आधे घंटे में घर के सामने खड़ी बाइक चोरी 

Wed Sep 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, जहांगीराबाद इलाके में आधे घंटे के भीतर घर के बाहर खड़ी एक युवक की बाइक चोरी चली गई. इसी इलाके एक अन्य बाइक बदमाश चोरी कर ले गए. पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात वाहन चोरों […]

You May Like