नवभारत न्यूज
कुसमी 26 जुलाई। जिले के कुशमी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी पोंडी के ग्राम पंचायत कमछ में साप्ताहिक हाट बाजार के पास प्रवाहित होने वाली नेउर नदी में अभी गुरुवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव ग्रामीणों द्वारा देखा गया था। जिसकी सूचना पुलिस चौकी पोंडी प्रभारी डीके रावत को दी गई थी। सूचना उपरांत घटना स्थल पर पहुंचे चौकी प्रभारी श्री रावत द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को सुरक्षित रखवाया गया तथा आस पास के गांवों में सूचना दिलवाते हुए सोशल मीडिया पर भी अज्ञात शव मिलने की सूचना साझा की गई थी। सुबह अज्ञात शव की शिनाख्त रामबहादुर यादव पिता शिवचरण यादव उम्र 42 वर्ष निवासी ग्राम मेडरा जनपद पंचायत कुशमी के रूप में हुई। परिजनों द्वारा पुलिस को बताया गया कि बीते 23 जुलाई के दिन राम बहादुर यादव बहन को उसके ससुराल पहुंचाने जनकपुर छत्तीसगढ़ के पास पडाउली गांव गया था। परिजनों द्वारा कयास लगाया जा रहा कि बहन को पहुंचाकर वापस आते समय बाढ़ आई नदी में मृतक प्रवेश किया होगा और तेज बहाव के कारण पानी में बह गया और मौत हो गई तथा शव बहकर कमछ गांव पहुंच गया है। फिलहाल पोड़ी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर परिजनों की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। तत्पश्चात शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है। पोंडी पुलिस द्वारा घटना की जांच विवेचना की जा रही है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने का इंतजार है।