नादन पुलिस के हाथ सबसे पहले यही दोनों बाइक सवार लगे। वाहन चेकिंग के लिए खड़ी पुलिस को देख कर बाइक सवार युवकों ने भागने की कोशिश की लिहाजा संदेह के दायरे में आए और पुलिस ने उन्हें धर दबोचा। पूछताछ में बाइक सवार युवकों ने अपना नाम अनूप पटेल निवासी लालपुर और नाबालिग सुरेश (परिवर्तित नाम ) निवासी मौहट बताया। इन्ही से मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने कुछ देर इंतजार किया तो अमरपाटन की तरफ से टवेरा गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोक कर तलाशी ली तो पीले रंग की बोरियों के अंदर उसमें 981 शीशी कफ सिरप लोड मिली।
खेप के साथ गाड़ी में रामबली पटेल पिता जगजीवन पटेल (24) ,मोहित पटेल पिता विमलेश पटेल (19) , धीरज कुमार भारतीय पिता उदयराज भारतीय (28) सभी निवासी बसहरा थाना लालपुर जिला प्रयागराज यूपी भी सवार थे। पुलिस ने तीनों को भी गिरफ्तार कर लिया जबकि बाइक सवार अनूप पटेल और नाबालिग सुरेश को भी बंदी बना लिया गया। इस मामले में दो फरार आरोपियों शेखर पंडित निवासी बसहरा प्रयागराज यूपी तथा शिवम उर्फ विवेक पटेल निवासी मौहट अमरपाटन की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों के विरुद्ध यूपी और एमपी के कई थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। ये शातिर अपराधी हैं,इनके आपराधिक रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं।इस कार्यवाही को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में नादन देहात थाना प्रभारी केएन बंजारे ,सब इंस्पेक्टर नागेश्वर मिश्रा ,वंदना द्विवेदी , एएसआई बीएल रावत ,प्रधान आरक्षक रवि सिंह , आरक्षक संजय यादव ,प्रकाश कुशवाहा , सौरभ लखेरा ,सत्यनारायण गुप्ता ,शिवराज गुर्जर ,विमलेश यादव ,संतोष पटेल ,विकास शिवहरे शामिल रहे।