इंदौर में सड़कों में हुए जल जमाव पर मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान

अधिकारियों को दिये निर्देश

इंदौर: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार शाम इंदौर पहुँचे. उन्होंने एयरपोर्ट पहुँचते ही जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से इंदौर में कल हुई तेज बारिश के बाद जल जमाव की स्थिति पर कैफियत पूछी.कलेक्टर आशीष सिंह ने उन्हें अवगत कराया कि अचानक हुई तेज बारिश के बाद कई स्थानों पर जल निकासी बाधित हो गई थी तथा प्रमुख चौराहों पर यातायात जाम की स्थिति निर्मित हुई. इस संबंध में नगर निगम के मैदानी अमले द्वारा तत्काल निकासी के प्रबंध किए गए.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भविष्य में ऐसी स्थिति निर्मित नहीं हो इसके लिए नगर निगम इंदौर और इंदौर विकास प्राधिकरण उचित एवं स्थायी प्रबंध सुनिश्चित करें. इस दौरान जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी सहित सभी विधायकगण, संभागायुक्त दीपक सिंह, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, आयुक्त नगर निगम शिवम वर्मा भी उपस्थित थे.

Next Post

फल विक्रेताओं पर चढ़ाई कार

Sun Aug 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email  नशे में धुत था कार चालक  जबलपुर: रांझी थाना अंतर्गत व्हीकल मोड़ के पास शराब के नशे में धुत एक तेज रफ्तार कार ने तीन फल विक्रेताओं पर पर कार चढ़ा दी। हादसे में घायल विक्रेताओं को […]

You May Like