भोपाल, 27 अगस्त. हबीबगंज इलाके में मंगलवार को एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खा लिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 100 ने दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. जांच के बाद जहर खाने के कारणों का खुलासा हो पाएगा. जानकारी के अनुसार हबीबगंज थानांतर्गत प्रशासन अकादमी स्थित आवासीय परिसर में रहने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति ने खुद को कमरे में बंद कर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. इसकी सूचना राज्यस्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल 100 को मिली. कंट्रोल रूम ने हबीबगंज इलाके की एफआरवी को तत्काल मौके पर रवाना किया. एफआरवी पर तैनात हेड कांस्टेबल नारायण शर्मा और पायलेट अशोक पाटिल मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा और जहर खाने वाले व्यक्ति को एफआरवी के माध्यम से नजदीक के निजी अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में पीडि़त व्यक्ति का इलाज चल रहा है. आगे की कार्रवाई के लिए हबीबगंज थाने को सूचना भेज दी गई है.
You May Like
-
9 months ago
प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर कम्युनिस्ट लड़ेंगे