भोपाल, 27 अगस्त. बैरसिया पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास रखा 800 ग्राम गांजा बरामद किया है. जब्त हुए गांजे की कीमत 8 हजार रुपए बताई गई है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. एसआई हेमंत सिंह ने बताया कि देर रात सूचना मिली कि बैरसिया स्थित बर्री घाट के पास मौजूद दो युवक गांजे की पुडिय़ा बेच रहे हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को हिरासत में लिया. पूछताछ पर उन्होंने अपने शिवचरण जाट निवासी ग्राम मनख्याई और वीरेंद्र सिंह राजपूत निवासी ग्राम कचनारिया थाना बैरसिया बताया. तलाशी लेने पर दोनों के पास कुल 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह तस्करों से गांजा लाकर छोटी पुडिय़ा बनाकर बेचने का काम करते थे. पुलिस ने गांजे की सप्लाई करने वालों की जानकारी जुटा रही है.
०००००००००००
एसआई कृष्णा ठाकुर बने नजीराबाद थाना प्रभारी
भोपाल, 27 अगस्त. देहात जिले के ईंटखेड़ी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर कृष्णा ठाकुर को नजीराबाद थाने का थाना प्रभारी बनाया गया है. एसपी देहात प्रमोद कुमार सिन्हा ने सोमवार को इसके आदेश जारी किए. आदेश के तहत नजीराबाद थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर हरिशंकर वर्मा को ईंटखेड़ी थाने में पदस्थ किया गया है. दोनों ही सब इंस्पेक्टर 2017 बैच के अधिकारी हैं.