शाला जाने योग्य सभी बच्चों का नामाकंन अनिवार्य 

  • सचिव, स्कूल शिक्षा ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश जानकारी 

नवभारत प्रतिनिधि 

भोपाल, 27 अगस्त. शिक्षा सफल जीवन की नींव होती है। आप हम सभी बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए ही काम कर रहे हैं। यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि, शाला जाने योग्य प्रत्येक बच्चा उसकी आयु अनुरूप कक्षा में नामांकित हो। उक्त कथन सचिव स्कूल शिक्षा डॉक्टर संजय गोयल ने आज राज्य शिक्षा केन्द्र में आयोजित समग्र शिक्षा की जिला समीक्षा बैठक में व्यक्त‍ किए।

सचिव स्कू‍ल शिक्षा ने भोपाल और सागर संभाग के जिला परियोजना समन्वयकों को संबोधित करते हुए कहा कि, आगामी 30 सितम्बर तक यह सुनिश्चित करें कि हर जिले में शाला जाने योग्य आयु वर्ग का कोई भी बच्चा शाला नामांकन से वंचित ना रहे। उन्होंने इस बात पर भी विशेष जोर दिया कि, शाला नामांकन के साथ ही बच्चों के आधार पंजीयन और समग्र आई.डी. भी तैयार करवाई जाये, जिससे नामांकन की सटीक प्रविष्टियां संबंधित पोर्टल पर दर्ज हो सकें।

इस अवसर पर सचिव स्कूल शिक्षा विभाग डाॅ संजय गोयल ने उपस्थित जिला परियोजना समन्वसयकों से मैदानी स्तर पर सुचारू कार्य संपादन में आने वाली कठिनाईयो पर चर्चा कर उनके समाधान हेतु सुझाव भी आमंत्रित किए और राज्य स्तर से कठिनाईयों के निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए.

समीक्षा बैठक में संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्री हरजिन्दर सिंह ने शैक्षिक अद्योसंरचना के अपूर्ण निर्माण कार्यो को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए। संचालक राज्य शिक्षा केन्‍द्र ने जिला परियोजना समन्वयकों से कहा कि, जहॉ निर्माण एजेंसी के द्वारा कार्य में लापरवाही नजर आती हो वहॉ तत्काल वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करें.

इस एक दिवसीय समीक्षा बैठक में राज्य शिक्षा केन्द्र के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ, विदिशा, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ, निवाडी और पन्ना जिलों के समग्र शिक्षा के जिला परियोजना समन्वयक और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

Next Post

आउटर पर महिला का पर्स झपटकर भागा बदमाश 

Tue Aug 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कई यात्रियों के कीमती मोबाइल फोन चोरी  भोपाल, 27 अगस्त. राजधानी से गुजरने वाली यात्री ट्रेनों में लूटपाट और चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. निशातपुरा आउटर पर एक बदमाश महिला के हाथ […]

You May Like

मनोरंजन