नवभारत न्यूज
रीवा/हनुमना, 21 अगस्त, हनुमना नगर परिषद की राजनीति में आज अचानक उस समय नया मोड़ आ गया आया. जब पीआईसी के चार चार मेंबरों ने मुरमीकरण एवं सफाई कर्मचारी भुगतान में लाखों का घोटाला का आरोप लगाते हुए अपना इस्तीफा नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अरुण त्यागी को सौंप दिया. पीआईसी के जिन चार सदस्यो ने स्तीफा दिया है उनमे वार्ड क्रमांक एक के पप्पू खान, वार्ड क्रमांक दो, के श्याम जी मिश्रा, वार्ड क्रमांक तीन के चंद्रकली प्रजापति, वार्ड क्रमांक तेरह के शकुन्तला नाई ने अपना त्यागपत्र नगर परिषद सी एम ओ अरुण कुमार त्यागी को दिया, इस्तीफा देने वाले समस्त पार्षद कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव जरूर लड़े थे. लेकिन विगत लोकसभा चुनाव में वार्ड क्रमांक 13 की पार्षद एवं उसके पति भाजपा का दामन थाम कर भाजपा को जितने रात दिन एक कर रहे थे. कांग्रेस पार्टी के यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव निलेश गुप्ता उर्फ बच्चा के मौजूदगी में त्यागपत्र दिया मीडिया से रूबरू होते हुए उक्त पार्षदों के साथ निलेश केसरी ने अपने बयान में कहा कि यह कदम सभी पार्षदों ने पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना के निर्देश पर उठाया है. अगला कदम क्या रहेगा तो बताया गया कि नगर परिषद के भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई चलती रहेगी आगे आरोप लगाया कि हो रहे सडक़ निर्माण एवं मोरमी करण में भारी भ्रष्टाचार किया गया जो जांच का विषय है.