खरगोन/ बड़वानी, 08 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी और खरगोन जिले की सीमा से लगे धार्मिक स्थल नागलवाडी भिलट देव मंदिर क्षेत्र में आज शाम पिकअप वाहन पलटने से 18 श्रद्धालु घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंदिर से लौट रहे श्रद्धालुओं का पिकअप वाहन पलट जाने के चलते कई लोग घायल हो गए। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद खरगोन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया यह रास्ता छोटे वाहनों के लिए प्रतिबंधित है।
जिला अस्पताल खरगोन से मिली जानकारी अनुसार खरगोन जिले के गोगावां जनपद के ग्राम भुलगांव से नागलवाड़ी दर्शन के लिए गए 18 श्रद्धालु घायल हो गए , इसमें अधिकतर युवक- युवतियां शामिल है। इसमें तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है।