इंदौर: शनिवार देर रात तक पुलिस ने शहर में कांम्बिंग की. इस दौरान 1001 गुंडों को चेक किया. इनमें से 311 बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की. देर रात तक चले चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने कई बदमाशों के घर भी पहुंच 271 वारंट तामिल करवाए हैं, वहीं ड्रग्स का सेवन करने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया.
इसके अलावा एरोड्रम क्षेत्र में दो वाहन चोरों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा खजराना क्षेत्र में चाकूबाजी की घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार किया.
वहीं 112 बदमाशों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की. साथ ही ने 124 निगरानी शुदा बदमाशों को उनके घर जाकर चेक करते हुए 30 पैडलरों के घर भी पुलिस पहुंची और इनमें से कुछ को थाने पर लाकर डोजियर भरवाए. इसके बाद 33 जिलाबदर बदमाशों के घर पुलिस गई कि कहीं वे शहर में ही तो नहीं रह रहे हैं. इसके अलावा पुलिस को चेकिंग के दौरान आठ ऐसे बदमाश भी हाथ लगे हैं, जो फरार चल रहे थे. पुलिस ने सभी पर कार्रवाई की.