विधायक कार्यालय के पास भाजपा कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट , 2 गंभीर 

उज्जैन। भाजपा कार्यकर्ताओं में शनिवार दोपहर विधायक कार्यालय के पास जमकर मारपीट हो गई। 2 गंभीर घायल हुए है। हमला कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए व्यक्ति ने अपने साथियों के साथ किया है। मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है।

माधवनगर थाना क्षेत्र के शहीद पार्क से चंद कदमों की दूरी पर द्वारका माई टॉवर में घट्टिया तहसील विधायक सतीश मालवीय का कार्यालय है। दोपहर में भाजपा कार्यकर्ता ओम पाटीदार और उसके भाई पवन पाटीदार विधायक कार्यालय के बाहर पहुंचे थे। जहां उनका विवाद दिनेश गुप्ता से हो गया। कहासुनी काफी बढ़ गई। दिनेश ने अपने साथी महेश गुप्ता, अंकित गुप्ता, आदित्य गुप्ता, प्रज्वल गुप्ता और राजेश गुप्ता को बुलाया लिया। सभी ने मिलकर हथियारों से ओम पाटीदार और उसके भाई पवन पर हमला कर दिया। दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हुए है। विधायक कार्यालय के बाहर और भाजपाा कार्यकर्ताओं में हुई मारपीट के बाद अफरा-तफरी मच गई। घायल भाईयों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चोंट गंभीर होने पर रैफर कर दिया गया। दोनों को उपचार के लिये निजी अस्पताल ले जाया गया है। मामले की जानकारी लगते ही माधवनगर टीआई राकेश भारती अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंच गये थे। जहां से लोहे की रॉड बरामद की गई है। घायल ओम पाटीदार का कहना था कि हमलावरों के पास पिस्टल, कट्टे भी थे। थाना प्रभारी का कहना था कि मामले की जांच की जा रही है। डॉक्टरी रिपोर्ट मिलते ही मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया जायेगा।

Next Post

लूटपाट के मामले में संदेही जीजा-साले से पूछताछ 

Sat Aug 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अयोध्या नगर में हुई चोरी का मिला सुराग भोपाल, 17 अगस्त. बागसेवनिया इलाके में कट्टा अड़ाकर ज्वैलर्स दुकान में लूटपाट करने वाले संदेही जीजा-साले से पूछताछ की जा रही है. जेवरात बरामद होने के बाद पुलिस इस […]

You May Like

मनोरंजन