नियम विरुद्ध संचालित 171 बसों पर हुई चालानी कार्यवाही

रीवा परिवहन विभाग द्वारा,यात्री बसों के विरुद्ध चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में,दो माह, जून और जुलाई 2024 के मध्य 171 बसों पर चालानी कार्यवाही की, जिसमें बिना परमिट 3, बिना पैनिक बटन के 8, इसके अलावा 65 बसों पर फिटनेस से संबंधित मापदंड सही नहीं पाये जाने पर इनके चालान बनाए गए।साथ ही मोटरयान अधिनियम 1988 की अन्य धाराओ पर कमी पाये जाने के कारण 94 यात्री बसों पर कार्यवाही की गई।यह कार्यवाही आरटीओ रीवा के निर्देशन पर,परिवहन सुरक्षा स्कवाड रीवा के द्वारा की गई।परिवहन सुरक्षा स्कवाड रीवा के द्वारा इनके अलावा स्कूल बसों,स्कूल में लगे तीन पहिया ऑटो, स्कूल वैनो पर भी सघन जाँच अभियान चलाया जा रहा है।यात्री बसों की इस चेकिंग कार्यवाही से परिवहन विभाग ने 187200/- रुपये का राजस्व इस चालानी कार्यवाही से अर्जित किया है।

Next Post

मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर अत्यधिक वर्षा के आसार

Sat Aug 3 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 03 जुलाई (वार्ता) मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए मौमस वैज्ञानिकों ने आज मध्यप्रदेश में करीब बारह स्थानों पर अत्यधिक वर्षा होने की चेतावनी दी है, इन स्थानों को वैज्ञानिकों ने रेड अलर्ड में रखा है। […]

You May Like