सेंधमारी कर लाखों के जेवरात सहित अन्य सामान ले गये चोर

गढ़ थाना क्षेत्र का मामला, जांच में जुटी पुलिस

नवभारत न्यूज

रीवा, 14 अगस्त, मंगलवार की दरमियानी रात ग्राम पंचायत गढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 30 ओवर ब्रिज के पश्चिम नंदकुमार पाण्डेय पिता कालूराम पाण्डेय के घर के दक्षिण से सेधमारी कर घर के अंदर घुसे चोरों ने लगभग 16 लाख रुपए के सोना चांदी एवं फूल के बर्तन पार कर दिए. चोरों ने घर का सामान ब्रिज के पास खाली सामान की डिबिया पर्स इत्यादि फेंक दिया है.

सोना में तीन मोहर 3 नग 30 ग्राम हार तीन तोला झुमका एक तोला तीन राती, मंगलसूत्र डेढ़ तोला, मंगलसूत्र 7 लैकेट डेढ़ तोला वेदी 5 ग्राम अंगूठी पांच नाग 2 टोला सलाई एवं बिंदी4 ग्राम फुलाहा लोटा 10 नग चांदी के समान गोरहणा 25 टोला, सकरी 1 किलो छाड़ 500 ग्राम पायल 20 टोला पाएजेहर 500 ग्राम एक200ग्राम हाफसेट 8 तोला सोने के कुल आभूषण 13 तोला 4 रत्री चादी 2 किलो 780 ग्राम अनुमानित कीमत 12 लाख का सामान पार किया. सुबह जब 5:00 बजे घर के मुखिया उठे तो देखा कि बाहर किवाड़ बंद है और देखा तो घर के पीछे की साइड दक्षिण तरफ से सेधमरी की गई है तब पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर तत्काल पहुंची मौके पर पहुंचकर विवेचक उपनिरीक्षक के.एल बागरी घटना की गंभीरता से जांच कर पुलिस प्रकरण पंजीयन कर रही है. 11 अगस्त को पशु औषधालय में चोरों ने लगभग कंटेनर पांच नग उठा लिए गए. जिसकी कीमत अनुमानित 3.5 लाख आकी जा रही है और ढक्कन फेंक दिया गया है. गढ़ में चोरी का सिलसिला जारी है. अब लगता है कि चोरों के हवाले ही पूरा क्षेत्र हो चुका है. लगातार हो चोरियों का खुलासा करने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है.

Next Post

दलित साथी जमना प्रसाद को भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता ने झंडा फहराने से रोका

Wed Aug 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 14 अगस्त. दलित साथी जमना प्रसाद को भाजपा की दलित विरोधी मानसिकता ने झंडा फहराने से रोका, तो उनको मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के प्रांगण में झंडा फहराने […]

You May Like