खजराना फ्लाई ओवर की दूसरी भुजा दिसंबर में होगी शुरू

इंदौर:पूर्वी रिंग रोड पर आईडीए द्वारा निर्मित खजराना ब्रिज की दूसरी भुजा दिसंबर में शुरू हो जाएगी. उक्त ब्रिज की एक भुजा एक माह पूर्व शुरू हो चुकी है. खास बात यह है कि उक्त ब्रिज सिक्स लेन का बनाया गया है और  आईडीए ने समय से पहले निर्माण पूरा कर लिया.शहर में यातायात व्यवस्था को सुलभ बनाने के लिए आईडीए विकास में मुख्य भूमिका निभा रहा है. आईडीए शहर में कुल छह ब्रिज का निर्माण कर रहा है. इसमें से चार ब्रिज पहले ही शुरू कर चुका है.

लवकुश और खजराना ब्रिज की एक एक भुजा का काम धर्म स्थलों के कारण रुक गया था, लेकिन भुजा का बाकी काम पूरा हो चुका था. धर्म स्थल शिफ्ट होते ही काम शुरू हो गया. अभी खजराना ब्रिज की एक भुजा बंगाली चौराहे से रोबोट चौराहे तक शुरू हो चुकी है. उक्त एक भुजा के शुरू होने से ही चौराहे पर यातायात का दबाव 70 प्रतिशत कम हो चुका है और ट्रैफिक जाम से लोगों को काफी हद तक राहत मिल गई है.
50 करोड़ की लागत से निर्माण
ध्यान रहे कि खजराना पर 600 मीटर लंबे ब्रिज की तीन-तीन लेन की दो भुजाओं को आईडीए द्वारा 50 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है. उक्त ब्रिज की दूसरी भुजा रोबोट चौराहे से बंगाली की तरफ उतरेगी, जो दिसंबर में शुरू हो जाएगी.

Next Post

कॉम्बिंग गश्त में 651 बदमाशों पर की कार्रवाई

Mon Nov 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 120 शराबी वाहन चालक पकड़े, जिलाबदर बदमाश पकड़ा जोन दो में सबसे ज्यादा आरोपी पकड़ाए इंदौर: प्रति शनिवार की रात होने वाली कॉम्बिंग गश्त में पुलिस ने एक हजार से ज्यादा बदमाशों को चेक कर आधे से […]

You May Like