कॉम्बिंग गश्त में 651 बदमाशों पर की कार्रवाई

120 शराबी वाहन चालक पकड़े, जिलाबदर बदमाश पकड़ा
जोन दो में सबसे ज्यादा आरोपी पकड़ाए
इंदौर: प्रति शनिवार की रात होने वाली कॉम्बिंग गश्त में पुलिस ने एक हजार से ज्यादा बदमाशों को चेक कर आधे से ज्यादा पर कार्रवाई की है. कॉम्बिंग गश्त में 1371 बदमाशों को चेक कर 651 पर कार्रवाई की गई. इस दौरान पुलिस ने सबसे ज्यादा जोन 2 में अपराधियों को पकड़ा.कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 55 शराबी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है. जबकि पूरे शहर में 120 वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई हुई है.

वहीं पुलिस ने तीन ऐसे आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जो अवैध हथियार लेकर घूम रहे थे. उनके खिलाफ आर्मस एक्ट की कार्रवाई की है. वहीं लसूडिया थाना प्रभारी तारेश कुमार सोनी ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक जिलादबर बदमाश को भी गिरफ्तार करने के साथ ही दो गुमशुदा को ढूंढ़ कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया है. गस्त के दौरान विभिन्न प्रकरणों में फरार चल रहे 327 वारंटियों के वारंट भी तामील करवाए गए है. जबकि लम्बे समय से फरार चल रहे 69 स्थाई वारंट 107 जमानती वारंट और 132 समंस भी तामील करवाए गए है. जबकि अवैध रूप से मादक पदार्थ के सेवन करने वाले 4, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 7 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. वहीं 190 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें समंस तामील करवाए.

हिदायत देकर डोजियर भरवाए
इसी तरह 261 गुंडे, बदमाशों व 107 नकबजनों, 38 लुटेरों, 107 चाकूबाजों, 11 ड्रग पैडलर्स व 10 निगरानीशुदा बदमाशों के साथ ही 46 जिलाबदर व रासुका के बदमाशों सहित कुल 720 से ज्यादा बदमाशों को चेक कर कार्रवाई की गई. इसी दौरान राजेद्र नगर व भंवरकुंआ पुलिस ने तीन बदमाशो को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों को अपराध न करने की हिदायत देते हुए उनसे डोजियर भरवाए

Next Post

युवक ने की आत्महत्या

Mon Nov 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: बरेला थाना अंतर्गत ग्राम बारहा निवासी सुरेन्द्र पटैल 40 वर्ष  ने खेत की मेड़ में लगे आम के पेड़ में गाय बांधने वाली रस्सी से गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। Total 0 Shares Facebook […]

You May Like