संयुक्त दल द्वारा उर्वरक स्कन्ध का भौतिक सत्यापन

सतना 9 नवम्बर /कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशानुसार उर्वरकों के वितरण की मानीटरिंग के लिए गठित संयुक्त दल द्वारा शनिवार को एमएफएमएस पोर्टल में उपलब्ध उर्वरक का विभिन्न विक्रय केन्द्रों में जाकर भौतिक सत्यापन किया गया। इस दौरान सहायक संचालक कृषि आरएस बागरी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी राजललन बागरी, कुलदीप त्रिपाठी एवं मनीष बागरी के संयुक्त दल द्वारा अग्रवाल ब्रदर्स तथा रेनूमल संस सतना के उर्वरक भण्डार पतेरी में भौतिक सत्यापन एवं एमएफएमएस पोर्टल से स्टाक का मिलान करने पर जानकारी सही पाई गई। साथ ही रेनूमल संस की रिटेल आईडी और थोक आईडी का अवलोकन करने पर 1 अप्रैल 2024 से 9 नवम्बर 2024 तक थोक आईडी से फुटकर आईडी में ट्रांसफर होना नहीं पाया गया। रेनूमल संस सतना की पतेरी गोदाम में उर्वरक स्टाक सत्यापन के दौरान एमएफएमएस पोर्टल पर दर्ज विवरण के अनुसार यूरिया 291.6 एमटी, डीएपी 6.8 एमटी, एनपीके 55.9 एमटी, एसएसपी दानेदार 201.55 एमटी, टीएसपी 9.5 एमटी और एनपीके 59 एमटी का स्टाक पूरी तरह से उपलब्ध पाया गया। इसी प्रकार अग्रवाल ब्रदर्स के गोदाम में भण्डारण सत्यापन करने के दौरान एमएफएमएस पोर्टल पर दर्ज विवरण के अनुसार डीएपी निरंक, यूरिया 74 बोरी, एसएसपी दानेदार 47.45 एमटी उपलब्ध पाया गया।

Next Post

पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

Sat Nov 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 09 नवंबर (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में घटबढ़ के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज अपरिवर्तित रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल […]

You May Like