टीबी जागरूकता का संदेश देने भोपाल रेलवे स्टेशन पर हुआ नुक्कड़ नाटक

भोपाल। भारत सरकार के महत्वाकांक्षी 100 दिवसीय टीबी उन्मूलन अभियान के तहत जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. भोपाल रेलवे स्टेशन पर इस पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस प्रभावशाली प्रस्तुति के माध्यम से यात्रियों और स्थानीय लोगों को टीबी के लक्षण, जांच, उपचार और बचाव के बारे में जागरूक किया गया। नाटक के दौरान दर्शकों को टीबी के सामान्य लक्षणों, जांच की प्रक्रिया, मुफ्त इलाज के उपाय और पौष्टिक आहार के महत्व को सरल भाषा में समझाया गया, जिससे वे इस जानकारी को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में आसानी से अपना सकें।

सेहत का ख्याल का सन्देश 

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने इस मौके पर कहा कि रेलवे का दायित्व केवल यात्रियों को सुरक्षित यात्रा प्रदान करना ही नहीं, बल्कि उनकी सेहत का ख्याल रखना भी है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से हमने आमजन को टीबी के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया है ताकि लोग समय रहते जांच करवा सकें और उचित उपचार पा सकें। कार्यक्रम का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय डोगरा के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में टीबी को लेकर फैले भ्रमों को दूर करना और स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक बनाना था।

नुक्कड़ नाटक में धर्मराज, चित्रगुप्त और यमदूत जैसे पौराणिक पात्रों का उपयोग किया गया, जिन्होंने हास्य, गीत और नृत्य के माध्यम से दर्शकों को न केवल मनोरंजन किया, बल्कि गंभीर संदेश भी प्रभावी ढंग से पहुँचाया।

Next Post

जमीनी विवाद में फायरिंग, बुजुर्ग गम्भीर घायल

Fri Mar 21 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भेरूदा। तहसील मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर ग्राम चीच में दो पक्षों में जमीनी विवाद के चलते 60 वर्षीय मनोहर पंवार पिता गोरेलाल को गोली लगी वहीं दूसरी पक्ष को भी सिर फटने के कारण गंभीर […]

You May Like

मनोरंजन