सीबीआई ने महादेव बुकिंग ऐप से जुड़े मामले में 60 जगह छापे मारे

सीबीआई ने महादेव बुकिंग ऐप से जुड़े मामले में 60 जगह छापे मारे

नयी दिल्ली/ रायपुर 26 मार्च (वार्ता) केन्द्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने बुधवार को कहा कि उसने महादेव सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मामले को लेकर दिल्ली समेेत देश भर में 60 स्थानों पर छापे और तलाशी की कार्रवाई की है।

जांच एजेंसी ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं अन्य लोगों के निवास पर चल रही है। उसकी टीमों ने दिल्ली, छत्तीसगढ़, भोपाल और कोलकाता में कम से कम 60 ठिकानों पर छापेमारी की है। ये ठिकाने राजनेताओं, वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों, महादेव बुक के प्रमुख अधिकारियों और अन्य निजी व्यक्तियों से जुड़े है। इनके महादेव ऐप अवैध ऑपरेशन में संलिप्त होने की आशंका है।

बताया जा रहा है कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तक रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर इस वक्त दुबई में छुपे हैं। सीबीआई के अनुसार, जांच में पता चला है कि इस ऐप के प्रवर्तकोंने ने अपने अवैध नेटवर्क के परिचालन में दखल न देने के लिए अधिकारियों और नेताओं को ‘सुरक्षा शुल्क’ के तौर भारी रकम चढ़ाई थी। छत्तीयगढ़ सरकार की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) रायपुर द्वारा इस मामले में शुरू की गयी जांच के बाद इस मामले की जांच में यह केंद्रीय एजेंसी जुड़ी है।

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वरिष्ठ सार्वजनिक अधिकारियों और अन्य आरोपी व्यक्तियों की भूमिका की व्यापक जांच के लिए मामला सीबीआई को सौंपा है। विज्ञप्ति के अनुसार छापों और तलाशी के दौरान सीबीआई ने डिजिटल उपकरण और दस्तावेज जब्त किए हैं। तलाशी अभियान जारी है।

Next Post

न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर याचिका दायर

Wed Mar 26 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली,26 मार्च (वार्ता) दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आधिकारिक आवास पर हाल में कथित तौर पर अवैध नकदी मिलने के मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर उच्चतम […]

You May Like

मनोरंजन