निगमायुक्त ने बावड़ी सफाई कार्य मे किया श्रमदान

नागरिकों को वर्षा जल को सहेजने दिलाई शपथ
निरीक्षण के दौरान पहुंचे ऐतिहासकि लालबाग

इंदौर: निगम आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आज सुबह निरीक्षण के दौरान वर्षा जल सहेजने के लिए शहर की वाटर बॉडी, बावड़ी कुएं तालाब जीर्णोधार का कार्य किया जा रहा है. इसी क्रम में आज आयुक्त श्री वर्मा द्वारा क्षेत्रीय नागरिकों एवं लालबाग योगा संगठन के सदस्यो के साथ लालबाग स्थित ऐतिहासिक बावड़ी के सफाई कार्य का शुभारंभ करते हुए स्वयं द्वारा भी श्रमदान किया गया.

पर्यावरण की दृष्टि से बावड़ी के पास स्थित महादेव मन्दिर के आसपास ग्रीनरी एवं पौधारोपण करने के निर्देश दिए. आयुक्त श्री वर्मा द्वारा इस अवसर पर नागरिकों को जल बचाने, वर्षा जल को सहेजने तथा पौधारोपण के संबंध में शपथ भी दिलाई गई. इस मौके पर अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा मुख्य स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय, जोनल अधिकारी शांतिलाल यादव स्वास्थ्य अधिकारी संदीप पटौदी, एनजीओ संस्थान बेसिक के सदस्य एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे

Next Post

पीताम्बरा पीठ पर विशेष पूजा अर्चना के लिये आज दतिया आ रहे हैं अमित शाह

Sat May 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दतिया: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह विशेष प्लेन से दतिया पहुंचेंगे। वह पीताम्बरा पीठ मंदिर के दर्शन करेंगे। गृहमंत्री का कार्यक्रम तय होने के बाद पुलिस ने पीताम्बरा मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। पुलिस के अनुसार […]

You May Like