
सतना, 26 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के सतना जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव मे आज सर्पदंश से एक ग्यारह वर्षीय लडके की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शाम को घर निकट खेल रहे राम सिंह गोंड को जहरीले सर्प ने डस लिया था जिसकी झाड़ फूंक के दौरान मौत हो गयी। इसी तरह की एक अन्य घटना कोलगवां थाना क्षेत्र के विरहुली गांव की बताई गयी है, जहां सुबह खुले मे शौच के लिये गये शिवेन्द्र आदिवासी को सर्प ने डस लिया था जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल मे मौत हो गयी।