भारत की एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चीन से होगी भिड़त

हुलुनबुइर (वार्ता) गत चैंपियन भारतीय हॉकी टीम मंगलवार को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चीन की टीम से मुकाबला करेंगी।

भारत ने सोमवार को दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बनाई है। भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल दागे। उत्तम सिंह और जरमनप्रीत सिंह ने 1-1 गोल किए। भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार छठी जीत हैं। वहीं चीन की टीम पाकिस्तान को शूटआउट में 2-0 से हराकर फाइनल में पहुंची है।

आज यहां खेले गये सेमीफाइनल के पहले क्वॉर्टर में भारतीय टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उत्तम सिंह ने 13वें मिनट में मैदानी गोल दागकर भारत का खाता खोला। इसके बाद दूसरे क्वॉर्टर की शुरुआत में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया।

हॉफ टाइम के बाद तीसरे क्वॉर्टर की शुरुआत में ही जरमनप्रीत सिंह ने 27वें मिनट में हवाई शॉट को रोकते हुए गेंद को गोल में डाल दिया। इसी दौरान कोरियाई टीम की ओर से यंग जी हुन ने एक गोल किया गया। तीसरे क्वॉर्टर के आखिरी सेकंड में कोरिया के गोलकीपर ने एक भूल के कारण भारत को पेनल्टी कार्नर मिला। हरमनप्रीत सिंह ने 46वें मिनट में इसे भुनाते हुए भारत के लिए चौथा गोल किया।

चौथे क्वार्टर में भारत ने अपने आक्रामक खेल को जारी रखा। इस दौरान भारतीय टीम ने गोल करने के तीन मौके गवांये। वहीं दक्षिण कोरिया की टीम ने अपने स्कोर में इजाफा करने का प्रयास किया लेकिन वह भारतीय रक्षापंक्ति के आगे विफल साबित हुये। भारत ने यह मुकाबला 4-1 से अपने नाम किया।

मैच के हीरो जरमनप्रीत सिंह ने कहा, “हमने आज असाधारण रूप से अच्छा खेला, हम फाइनल में पहुंचकर खुश हैं। सुमित ने मुझे गोल के लिए शानदार गेंद दी और मैं उसका आभारी हूं, जो मुझे बहुत अच्छी तरह समझता है, जिसने मेरे लिए गोल सेट किया।”

Next Post

रोनाल्डो वायरल संक्रमण से पीड़ित: अल नासर

Tue Sep 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बगदाद (वार्ता) क्रिस्टियानो रोनाल्डो वायरल संक्रमण से पीड़ित है और वह इराक के अल शॉर्टा में अल नासर की टीम के लिए एशियाई चैंपियंस लीग के सोमवार को होने वाले उद्घाटन मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। सऊदी […]

You May Like