
मुरैना, 26 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की सराय छोला थाना पुलिस ने आज एक अवैध हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक पिस्टल सहित तीन देशी तमंचे बरामद किए।
नगर पुलिस अधीक्षक राकेश गुप्ता ने यहां बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम मसूदपुर चौराहे पर अवैध हथियार लिए खड़ा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर उसकी घेराबंदी कर उसे पकड़ कर जब उसकी तलाशी ली गयी, तो उसकी कमर में एक अवैध पिस्टल और उसके पास रखे एक थैले से तीन देशी तमंचे और कुछ कारतूस मिले। पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। श्री गुप्ता ने बताया कि पुलिस उससे अभी अवैध हथियारों के संबंध में कड़ी पूछताछ कर रही है।