जबलपुर। व्हीकल मोड़ रांझी में आज उस वक्त अफरातफरी व भगदड़ मच गई. जब अनियंत्रित होकर कार चालक ने सड़क किनारे बैठे फल विक्रेताओं को टक्कर मारकर मोटर साइकलों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हादसे में 6 लोगों को चोटें आई है, घटना के बाद कार चालक भाग निकला लेकिन क्षेत्रीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दुर्घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए रांझी के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनका उपचार किया गया। पुलिस के अनुसार आज पूर्वान्ह 11 बजे के लगभग सतपुला की ओर से मारुति वेन लेकर सौरभ ठाकुर नामक युवक रांझी के लिए रवाना हुआ। जब वह व्हीकल मोड़ से आगे बढ़ा तो अपना संतुलन खो बैठा और कार अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर बैठे फल विक्रेताओं को टक्कर मारते हुए एक कार से टकरा गया। इस घटना के बाद सड़क किनारे बैठकर कारोबार कर रहे लोगों में चीख पुकार व भगदड़ मच गई। दुर्घटना के बाद सौरभ ठाकुर व एक अन्य की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद वेन चालक भाग निकला जिसे लोगों ने पीछा कर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कंचनपुर में रहने वाला सौरभ ठाकुर शराब के नशे में धुत्त होकर रांझी की ओर निकला था, लेकिन व्हीकल मोड़ के पास अपना संतुलन खो बैठा और लोगों को टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई थी, जिससे सड़क के दोनों ओर जाम के हालात निर्मित हो गए थे। घटना के बाद यह चर्चा भी रही कि सड़क किनारे लगी दुकानों में भीड़ लगी रहती है जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। कई बार इस दिशा में प्रयास किए गए लेकिन फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले सड़क तक घेर लेते है।
You May Like
-
1 month ago
युवक ने करवा चौथ की शाम फांसी लगाकर की आत्महत्या