संयुक्त राष्ट्र, 28 अगस्त (वार्ता) संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) ने सुरक्षा परिषद सुधार पर चर्चा करने के लिये एक मौखिक निर्णय लिया है।
न्यायसंगत प्रतिनिधित्व और सुरक्षा परिषद की सदस्यता में वृद्धि के लेकर होने वाले प्रश्नों के दौरान सभा अहम भूमिका निभाएगी, क्योंकि प्रतिनिधियों ने इस बात पर जोर दिया कि परिषद की संरचना अब आज के राजनीतिक परिदृश्य को प्रतिबिंबित नहीं करती है।
सभा ने सुरक्षा परिषद सुधार पर चर्चा करने के लिये सभा की अनौपचारिक पूर्ण बैठक में इस मामले पर अंतर-सरकारी वार्ता को जारी रखने का भी निर्णय लिया।
संयुक्त राष्ट्र महासभा ने फैसला किया है कि यदि सदस्य देश सहमत हों तो आगामी 79वें सत्र के दौरान सुरक्षा परिषद की सदस्यता में समान प्रतिनिधित्व और वृद्धि के प्रश्न पर ओपन-एंडेड वर्किंग ग्रुप की बैठक बुलाई जाएगी।
अफ्रीकी समूह की ओर से सिएरा लियोन के प्रतिनिधि ने कहा कि सदस्य देशों को वैश्विक शासन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करने, निष्पक्षता और सार्वभौमिकता के सिद्धांतों पर आधारित विश्व व्यवस्था स्थापित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में सुधार के लिए आवश्यक राजनीतिक इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा परिषद सुधार में अफ्रीका को प्राथमिकता देना एक अधिक समावेशी, लोकतांत्रिक, पारदर्शी, जवाबदेह, वैध और कुशल संस्था बनाने की कुंजी है।
श्रीलंका के प्रतिनिधि ने सभी क्षेत्रों में प्रतिनिधित्व को संतुलित करने और यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया कि परिषद में विभिन्न हितों को शामिल किया जाए।