दांबुला (वार्ता) राबेया खान 14 रन देकर चार विकेट की शानदार गेंदाबजी और उसके बाद मुर्शीदा खातून (50) रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत बंगलादेश ने सोमवार को महिला एशिया कप के आठवें मुकाबले में थाईलैंड को सात विकेट से हरा दिया है।
97 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगलादेश की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और पांचवें ओवर में उसने दिलारा अख्तर 11 गेंदों में (17) का विकेट रनआउट के रूप में गवां दिया।
इशमा तंजीम और मुर्शीद खातून ने इसके बाद दूसरे के विकेट लिये 60 रनों की साझेदारी की।
15वें ओवर में तंजीम (16) रन बनाकर आउट हुई।
अगले ही ओवर में फन्नीता माया ने मुर्शीदा खातून आउट कर बंगलादेश को बड़ा झटका दिया।
मुर्शीदा ने 55 गेंदों में आठ चौंकों की मदद से (50) रन बनाये।
बंगलादेश ने 17.3 ओवर में 100 रन बनाकर सात विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।
ऋतु मोनी (9) और रूमाना अहमद (5) रन बनाकर नाबाद रही।
थाईलैंड की ओर से थीपचा पुत्थावॉन्ग और फन्नीता माया ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले थाईलैंड की महिला टीम ने आज यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
थाईलैंड की नत्ताया बूचाथम और ए सुवॉनचौरांथी की सलामी जोड़ी ने धीमी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 26 रन जोड़े।
राबेया खान सुवॉनचौरांथी (6) को आउट बंगलादेश के लिए विकेट का खाता खोला।
इसके बाद एक-एक करके बल्लेबाज आउट होते चले गये।
नत्ताया बूचाथम ने थाईलैंड के लिए सर्वाधिक 40 रन बनाये।
सुलीपॉर्न लाओमी (17) रन बनाकर आउट हुई।
रोसेनान कानोह 13 रन बनाकर नाबाद रही।
बंगलादेश की शानदार गेंदबाजी के आगे थाईलैंड के आठ बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।
थाईलैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 96 रन का स्कोर खड़ा किया।
बंगलादेश को जीत के लिए 97 रन बनाने है।
बंगलादेश की ओर राबेया खान ने चार विकेट लिये।
सबिकुन नाहर जेस्मिन और ऋतु मोनी ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।