ओम्कारेश्वर
भगवान शिव की आराधना के श्रावण मास में शिव भक्त हजारो की संख्या में प्रतिदिन ओम्कारेश्वर आ रहे जा रहे है
शुक्रवार को सेकड़ो की संख्या में कावड़ यात्री पवित्र नर्मदाजी का जल भरकर बुरहानपुर के लिए रवाना हुवे ।
यात्रा में भगवान भोलेनाथ की पालकी भी थी ।
भजन संगीत के साथ नाचते गाते भक्त चल रहे थे ।
अभी तक श्रावण में एक लाख से भी अधिक कावड़ आना जाना कर चुके है