यादव विजयपुर से लाड़ली बहनों के खाते में करेंगे राशि अंतरित

भोपाल, 10 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 10 अगस्त को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के खातों में 1250 रूपये की राशि अंतरित करेंगे। साथ ही रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप लाभार्थी महिलाओं के खातों में 250 रूपये की उपहार (नेग) राशि अंतरित की जाएगी।

डॉ यादव श्योपुर जिले के विजयपुर और टीकमगढ़ में 10 अगस्त को आयोजित रक्षाबंधन पूर्व लाड़ली बहना हितग्राहियों के लिए आभार सह उपहार कार्यक्रम में यह राशि अंतरित करेंगे। साथ ही लाभार्थी महिलाओं को आभार-पत्र और उपहार देगें और राखी बंधवाएगें।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 10 अगस्त को प्रदेश की सभी 23 हजार 11 ग्राम पंचायतों एवं 416 नगरीय निकायों (नगर निमग, नगर पालिका एवं नगर पंचायत) में भी वृहृद स्तर पर आभार सह उपहार कार्यक्रम होंगे। राज्य सरकार के मंत्रीगण एवं जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले आभार सह-उपहार कार्यक्रम में शामिल होंगे।

डॉ यादव के मुख्य आतिथ्य में होने वाले कार्यक्रम की थीम ‘रक्षाबंधन और सावन उत्सव’ पर केन्द्रित है। इसके अतिरिक्त ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान में पौध-रोपण और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगें। इसमें सहभागियों को शासकीय हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकारी भी साझा करेंगे।

Next Post

विदिशा के सूर्य मंदिर में आज नागपंचमी पर कड़ी सुरक्षा में होगी पूजा

Fri Aug 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विदिशा, 09 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के विदिशा जिला मुख्यालय स्थित सूर्य मंदिर में आज नागपंचमी के मौके पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बीच पूजा अर्चना की जाएगी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार एएसआई के निर्देशानुसार साल में सिर्फ […]

You May Like

मनोरंजन