12 ग्राम ड्रग्स के साथ आरोपी गिरफ्तार

आरोपी पर पहले से दर्ज हैं अपराध
इंदौर: क्राईम ब्रांच की टीम ने 12 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पहले से लड़ाई झगड़े, जान से मारने की धमकी के साथ ही एनडीपीएस के मामले दर्ज है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. जब्त ड्रग्स की कीमत दो लाख रुपए बताई जा रही है. क्राइम ब्रांच पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पुलिस किला मैदान स्थित न्यू जीडीसी कॉलेज के पास पुलिस को एक संदेही व्यक्ति पुलिस को देख भागने लगा. इस पर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा. 28 वर्षीय मोहम्मद तौकीर पिता अब्दुल कादिर चंदन नगर में रहने वाला है. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 12 ग्राम एमडी ड्रग्स पाई गई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की.

Next Post

पुलिस के डर से बदमाश ने कोर्ट में किया सरेंडर

Sat Dec 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इनाम किया था घोषित इंदौर: थाना सदर बाजार क्षेत्र के कुख्यात अठन्नीछाप बदमाश तबरेज अली ने पुलिस के बढ़ते दबाव और गिरफ्तारी के डर से शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. तबरेज लंबे समय से फरार […]

You May Like