सरकार चलाने में सक्षम नहीं नीतीश, नौकरशाह ले रहे फैसले : तेजस्वी

पटना 08 नवंबर (वार्ता) बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकार चलाने में सक्षम नहीं रह जाने से सभी फैसले नौकरशाह ले रहे हैं, जिससे राज्य में पूरा शासकीय परिदृश्य बिगड़ गया है।

श्री यादव ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार सरकार चलाने में सक्षम नहीं हैं और वे पूरी तरह से नौकरशाहों पर निर्भर हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वास्तव में नौकरशाह फैसले ले रहे हैं, जिससे राज्य का पूरा परिदृश्य खराब हो गया है।

राजद नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार के निर्देश पर प्रशासन द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों को अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से अपनी जायज मांगों को उठा रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया गया, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

श्री यादव ने कहा, “आवेदन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि से पहले दो-तीन दिनों तक बीपीएससी का सर्वर काम नहीं कर रहा था, जिसके कारण हजारों छात्र अपने फॉर्म दाखिल नहीं कर पाए।” उन्होंने मांग की कि बीपीएससी का सर्वर तीन दिनों के लिए फिर से खोला जाना चाहिए ताकि वे छात्र अपने फॉर्म भर सकें। उन्होंने सुझाव दिया कि छात्रों पर लाठीचार्ज करने के बजाय नीतीश सरकार को उनकी शिकायतों के निवारण के लिए काम करना चाहिए।

Next Post

जदयू ने नीतीश को भारत रत्न देने की मांग की

Sun Dec 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पटना 08 दिसंबर (वार्ता) जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से बिहार के विकास में उल्लेखनीय योगदान के लिए के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित […]

You May Like