पुलिस के डर से बदमाश ने कोर्ट में किया सरेंडर

इनाम किया था घोषित
इंदौर: थाना सदर बाजार क्षेत्र के कुख्यात अठन्नीछाप बदमाश तबरेज अली ने पुलिस के बढ़ते दबाव और गिरफ्तारी के डर से शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. तबरेज लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस ने 50 पैसे का इनाम घोषित किया था.प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुंडे बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक नया पैतरा शुरु किया जिसमें पुलिस ने आरोपियों पर एक रुपए, अठन्नी, चवन्नी. तक के इनाम घोषित किए जिससे गंुडों के हौंसले पस्त होने लगे. इससे पहले एक अन्य अठन्नीछाप बदमाश सौरभ उर्फ बिट्टू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं पुलिस की दबिश और संभावित कार्रवाई के डर से तबरेज ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.

कोर्ट में दी ये दलील
तबरेज अली ने कोर्ट में आत्मसमर्पण करते हुए कहा कि उसे डर है कि पुलिस उसे गिरफ्तार करने के बाद उसकी पिटाई कर हाथ-पैर तोड़ देगी और फिर बहाना बनाएगी कि भागने के दौरान उसे चोट लगी. उसने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस उसका जुलूस निकालकर उसकी प्रतिष्ठा को धूमिल कर सकती है. तबरेज ने कोर्ट से गुहार लगाई कि उसके साथ कोई अप्रिय घटना न हो, इसलिए वह स्वेच्छा से कोर्ट के समक्ष पेश हो रहा है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

पुलिस का दबाव लाया असर
सदर बाजार थाने के अधिकारी लगातार फरार बदमाशों की तलाश में जुटे हुए हैं. पुलिस की सख्ती और क्षेत्र में चल रही छापेमारी ने बदमाशों को सरेंडर के लिए मजबूर कर दिया है.

Next Post

आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर जूनियर्स 30 पोखरा के युगल फाइनल में दर्ज की जीत

Sat Dec 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 16 वर्षीय खिलाड़ी ने लगातार दूसरे सप्ताह में जीता अंतर्राष्ट्रीय युगल खिताब ग्वालियर: ग्वालियर के टेनिस स्टार अधिराज ठाकुर ने नेपाल के पोखरा में आइटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर ‘जूनियर्स 30 पोखरा’ में लगातार दूसरे सप्ताह इंटरनेशनल टाइटल […]

You May Like

मनोरंजन