निवाली पुलिस ने पकड़े अंतर्राज्यीय अवैध हथियार तस्कर

 

निवाली, (नवभारत)।

ऑपरेशन प्रहार के तहत निवाली पुलिस ने अवैध फायर आम्र्स ले जाते राजस्थान के 2 बदमाशों को पकड़ा। जिनके कब्जे से 23 फायर आम्र्स जब्त किए गए। जिनमें 9 नग पिस्टल, 14 देशी कट्टे, 11 जिन्दा कारतूस, 4 खाली मैग्जीन, दो आईफोन और नगदी कुल 314070 रूपए जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

एसपी जगदीश डावर के निर्देशन में पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। 28 दिसम्बर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि दो व्यक्ति निवाली बेरियर के पास घूम रहे हैं। जिस पर विश्वास कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर एसपी के निर्देशन एवं एएसपी अनिल पाटीदार, एसडीओपी राजपुर आयुष कुमार अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक रामकृष्ण लौवंशी के नेतृत्व में टीम गठित कर भेजी।

टीम ने मौके पहुंच मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए अनुसार दो संदिग्ध बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ा। नाम-पता पुछने पर शिवम उर्फ शिवा पिता गोपीसिंह रावत 24 साल निवासी रूपारेल ग्राम राजौसी पोस्ट भवानी खेड़ा थाना नसीराबाद जिला अजमेर राजस्थान व इकबाल पिता शंकर खान उम्र 24 साल निवासी नाडा की बाड़ी ग्राम राजौसी थाना नसीराबाद जिला अजमेर राजस्थान हाल 23 सेक्टर प्रतापनगर जयपुर राजस्थान बताया।

उनकी तलाशी लेने पर आरोपी शिवम से एक हस्तनिर्मित देशी पिस्टल व उसके बैग में 3 पिस्टल, 8 देशी कट्टे, 6 गोली, 2 खाली मैग्जीन, एक मोबाईल आईफोन और नकदी 1700 रूपए मिले, जबकि आरोपी इकबाल खान से एक देशी पिस्टल और उसके बैग में 4 पिस्टल, 6 देशी कट्टे, 5 गोली और 2 खाली मैग्जीन मिली। आरोपियों ने बताया कि ये सभी अवैध हथियार थाना वरला क्षेत्र के उमर्ठी के वीरपाजी नामक व्यक्ति ने उपलब्ध कराए थे। अवैध हथियारों की तस्करी में और भी बदमाशों के संलिप्त होने की संभावना से नकारा नहीं जा सकता। पुलिस का ऐसे अपराधियों तक पहुंचने का हर संभव प्रयास जारी है।

कार्रवाई में थाना प्रभारी रामकृष्ण लौवंशी, सउनि कमलेश कुशवाह, सउनि लक्ष्मीकांत मीणा, सउनि इम्तेशाल मंसुरी, सउनि आशिष शर्मा, प्रआर अरविन्द यादव, प्रआर सुनिल महाजन, प्रआर संजय भोसले, आर रवि जाधव, आर अनिल किराड़े, आर भेरुसिंह मंडलोई, आर योगेश, आर भुरसिंह चौहान, आर राजेश मंडलोई, आर कैलाश चौहान की भूमिका रही।

Next Post

90 हजार का गुड़ नष्ट करवाया

Sun Dec 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सुसनेर, 29 दिसंबर. एक ही परिवार के 7 सदस्यों द्वारा गुड़ का उपयोग खाद्य सामग्री में करने के बाद पेट दर्द व उल्टी रोग से ग्रसित होने पर फूड पॉइजनिंग के केस में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य […]

You May Like

मनोरंजन