मुरैना विस्फोट : मृतकों की संख्या चार हुई

मुरैना, 26 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना में एक मकान में हुए भीषण विस्फोट में दो महिलाओं की मृत्यु की खबर सामने आने के बाद दो और महिलाओं के शव मलबे से बरामद हो गए, जिसके बाद हादसे में मरने वालों की संख्या चार हो गई है।
सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात हुए इस भीषण हादसे में लगभग आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों में से पांच को जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सी बी प्रसाद ने बताया कि स्थानीय राठौड़ कालोनी में मुंशी राठौर के मकान में अचानक आधी रात में विस्फोट हो गया, जिससे आसपास के करीब चार से पांच मकान धराशाई हो गए। धमाके की आवाज दूर दूर तक सुनाई दी, जिससे लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जेसीबी मशीन की मदद से रेस्क्यू कर मकान के मलबे को हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर रात में ही शुरू किया गया।
उन्होंने कहा कि विस्फोट के कारणों की अभी जांच की जा रही है।
मृतकों की पहचान विद्या राठौर (45) और उसकी बेटी पूजा राठौर (23), बैजयंती (65) और उसकी बेटी विमला कुशवाह (40) के रूप में हुई है। घायलों में राकेश राठौर, कन्हैया राठौर, सत्यवीर राठौर, महिला कृष्ण राठौर और राजू कुशवाह के नाम बताए गए हैं। इन सभी को मुरैना जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है।
विस्फोट स्थल पर आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या लोगों के एकत्रित होने से भीड़ को काबू करने के लिए आसपास के पुलिस थानों से बल बुलाना पड़ा और भीड़ को नियंत्रण करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। करीब पांच मकानों को भारी क्षति पहुंची है।
नजदीकी निवासियों का दावा है कि विस्फोट मकान में रखे बारूद से हुआ है क्योंकि विस्फोट के बाद बारूद की गंध फैली हुई थी।
इसके पहले भी पिछले अक्टूबर महीने में स्थानीय इस्लामपुरा क्षेत्र में एक मकान में हुए भीषण विस्फोट में मकान के मलबे में दबने से एक मां बेटी की मौत हो गई थी। उस विस्फोट के भी पटाखों से होने की आशंका व्यक्त की गई थी। उस मामले में जांच कमेटी की अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है।

Next Post

विश्वविद्यालय पशुपालन के क्षेत्र में अनुसंधान कार्य में तेजी लाए: पटेल

Tue Nov 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर, 26 नवम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री लखन पटेल ने कहा है कि विश्वविद्यालय पशुपालन के क्षेत्र में अनुसंधान के कार्य में तेजी लाए, जिससे पशुओं की नस्ल में सुधार हो और दुग्ध […]

You May Like