तालाब के पास मिला नवजात शिशु का शव, जांच में जुटी पुलिस 

 

नवभारत न्यूज

सीधी 15 मई।

जिले के खड्डी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम रिमारी पोखरी तालाब के पास एक नवजात शिशु का शव मिलने से हडक़ंप मच गया। लोगों की भारी भीड़ मौके पर पहुंच गई। सूचना मिलने पर खड्डी चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची और विवेचना में जुट गई। तालाब के पास मिला मृत शिशु कूड़े के ढेर पर खून से लथपथ पड़ा था। ऐसा माना जा रहा है कि किसी ने उसके जन्म लेते ही उसे मौत देने जैसा जघन्यतम अपराध किया है। मासूम की अब तक आंखें भी नहीं खुली थी कि वह हमेशा-हमेशा के लिए सो गया। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और यह पता लगाने की कोशिश में जुट गई कि घटना को अंजाम किसने दिया। तालाब के समीप से हजारों लोग रोजाना गुजरते हैं। खबर लिखे जाने तक इस बात का पता नहीं चल सका कि शिशु रात के अंधेरे में फेंका गया या दिन के उजाले में। वजह चाहे जो भी हो इस शिशु का यह शव चीख-चीख कर यही जता रहा था कि मानवता तार-तार हो चुकी है। उधर नवजात शिशु का शव मिलने से लोगों में भी तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। यही माना जा रहा है कि किसी के द्वारा अपना पाप छिपाने के लिए इस तरह के कृत्य को अंजाम दिया गया है।

Next Post

जिले में लक्ष्य का 23 फीसदी तेंदूपत्ता हुआ संग्रहित

Wed May 15 , 2024
० 51 वन समितियों के माध्यम से हो रहा तेंदूपत्ता संग्रहण, 23134 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहित नवभारत न्यूज सीधी 15 मई। जिला वनोपज संघ सीधी द्वारा 7 मई से चल रहे तेंदूपत्ता संग्रहण के कार्य में लक्ष्य का 23 फीसदी संग्रहण हो चुका ैहै। अभी तक जिले को मिले 1 […]

You May Like