बिना मेंटेनेंस किए टोल वसूला जा रहा, जो कि पूरी तरह गलत
एसडीएम बोले टोक टेक्स के ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर ठेका निरस्त कर दिया है,जल्द दूसरा ठेकेदार आयेगा
बड़वाह. बड़वाह से धामनोद मार्ग की ओर जाने वाली जर्जर एवं खस्ताहाल सडक़ के निर्माण की मांग को लेकर नगरवासी कई दिनों से मांग कर रहे है, लेकिन न तो जनप्रतिनिधि,न ही जिम्मेदार ध्यान दे रहे है।दूकानदार,रहवासियों के बाद अब कांग्रेस ने भी टोल नाका बंद कराने के लिए आंदोलन छेड़ दिया।मंगलवार को ब्लाक कांग्रेस कमेटी के बेनर तले शहर कांग्रेस,यूथ कांग्रेस,कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओ ने महेश्वर रोड़ स्थित टोल नाके पर धरना प्रदर्शन किया।प्रदर्शनकारियों ने लगभग डेढ़ घंटे तक टोल नाके को अपने कब्जे में रखा और वहां से गुजरने वाले वाहनों को बिना टोल दिए फ्री निकलने में मदद की।ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष निलेश रोकडिय़ा,शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि यदि खस्ताहाल सडक़ पर टोल वसूली बंद नही की गई तो आगामी दिनों में कांग्रेस चक्काजाम करेगी।दोपहर दो बजे कांग्रेस कार्यकर्ता टोल नाके पर पहुंचे थे।धीरे-धीरे कार्यकर्ताओ की भीड़ बढऩे लगी।जैसे ही कार्यकर्ताओ की भीड़ एकत्रित हो गई तो कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने टोल नाके को बंद कर दिया।हालाकि बिना टोल देकर वाहन टू-व्हील के बने सर्विस रोड़ से निकल रहे थे7काफी देर तक नारे बाजी करने के बाद एसडीएम प्रताप कुमार अगास्या मोके पर पहुंचे।यहा पर आक्रोशित कांग्रेस अध्यक्षों ने आरोप लगाया है कि इस टोल टेक्स की वसूली अवैध है,इसकी जांच करके कार्यवाही की जाए।जब तक सडक़ नही है,तब तक टोल वसूला नही जाए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टोल टैक्स के साथ ही किसानों एवं विभिन्न समस्याओं के बारे में भी अवगत करा कर ज्ञापन दिया।इस दौरान डोंगर खंडाला,सोहन शाह,जितेन्द्र पाटीदार,विमल जैन,संतोष मालवीय,रवि जैन,अनिल कानूनगो,समीर खाना,मनीष जैन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मोजूद थे।
गरीबो की जेब में डाका नही डालने देगी कांग्रेस — शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि अवैध वसूली करके गरीबो की जेब में डाका कांग्रेस नही डालने देगी। यदि मांगो का निराकरण नही हुआ तो आगे चक्काजाम करने की भी चेतावनी देते है।टोल नाके के मेनेजर प्रदीप शर्मा से कहा एग्रीमेंट की कोपी बताए।मेनेजर ने कहा हेड ऑफिस में जमा है।इस बाद को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने बहस भी हुई।एसडीएम ने कहा कि दस्तावेज बुला कर जांच की जाएगी।कांग्रेस नेता नकुल पटेल ने महेश्वर रोड़ पर सडक़ जर्जर है,इसके बावजूद भी सडक़ की मरम्मत नही करवाई जा रही रही है।सुचना मिली है कि शासन द्वारा इस टोल को निरस्त कर दिया है।इसके बाद भी वसूली की जा रही है।
ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर दिया है — एसडीएम प्रताप कुमार अगास्या ने बताया कि एमपीआरडीसी से सुचना मिली है कि टोल नाके के ठेकदार को ब्लैक लिस्ट करके टेंडर को निरस्त कर दिया गया है।दूसरा टेंडर भी हो चूका है,जल्द ही शासन द्वारा आदेश प्राप्त होते ही टोल बंद हो जाएगा। इस बारे में टोल नाके के मैनेजर प्रदीप शर्मा ने कहा कि एनपीआरडीसी द्वारा किसी तरह का आदेश नहीं मिला है।
जल्द निर्णय नही हुआ तो दोबारा आंदोलन की चेतावनी — कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने कहा कि इस जर्जर सडक़ से वाहन चालको को निकला मुस्किल हो गया है।इस सडक़ पर आएदिन लोग दुर्घटना का शिकार हुए है।इसके बावजूद भी जिम्मेदार ध्यान नही दे रहे है।एसडीएम को अपनी परेशानी बताई. कहा कि सडक़ जर्जर होने के कारण प्रतिदिन दुर्घटना हो रही है। जल्द यदि कोई निर्णय नहीं हुआ, तो हम फिर से यहां आकर प्रदर्शन करेंगे।