दिनदहाड़े महिला के घर से जेवरात-नकदी चोरी

भोपाल: बजरिया इलाके में रहने वाली एक महिला के घर से चोर दिनदहाड़े जेवरात और नकदी 18 हजार रुपये चोरी कर ले गए. वारदात के समय महिला अपने मकान की छत पर बैठी थी, जबकि बेटी स्कूल गई थी. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक रक्षा उर्फ राखी जैसवाल (44) मूलत: खातेगांव जिला देवास की रहने वाली हैं. फिलहाल वह यहां सौरभ कालोनी चांदबड़ में किराए से रहती हैं और गृहणी हैं.

कुछ दिनों पहले उनकी बेटा गांव चला गया था, जिसके बाद महिला अपनी बेटी के साथ घर पर थी. रविवार को बेटी कोचिंग गई थी. दोपहर करीब डेढ़ बजे महिला ने घर की कुंदी लगाई और मकान की छत पर चली गई. कुछ देर बाद वापस लौटी. अंदर जाकर देखा तो कमरे का सामान बिखरा पड़ा था. चैक करने पर कपड़ों से भरी एक थैली और उनका पर्स गायब था. पर्स के अंदर सोने-चांदी के जेवरात और नकदी 18 हजार रुपये रखे हुए थे. पुलिस ने चोरी गए सामान की कुल कीमत 64 हजार रुपये बताई है.

Next Post

ठेकेदार की स्कूटर चोरी कर भाग निकला मजदूर

Tue Dec 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल: सूखी सेवनिया इलाके में एक ठेकेदार मजदूर को काम के लिए लेकर गया था. दोपहर के समय मजदूर चाय लाने के बहाने ठेकेदार की स्कूटर चोरी कर भाग निकला. कई दिनों तक तलाश करने के बाद […]

You May Like

मनोरंजन