खिमला प्लांट और बेसला गांव के बीच हुआ हादसा
नीमच। रामपुरा थाना क्षेत्र के खिमला प्लांट और बेसला गांव के बीच सोमवार रात एक भीषण सडक़ हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।
घटना के समय इको कार (आरजे 17 सीबी 4715) रामपुरा से बेसला की ओर जा रही थी। इसी दौरान कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए, सामने से आ रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक सवार राधेश्याम पिता रामलाल मीणा (35) निवासी रावत नगर, बेसला की मौके पर ही मौत हो गई।
एक ने अस्पताल में तोड़ा दम
दूसरे बाइक सवार शंकरलाल पिता बंशीलाल भील (36) निवासी बेसला गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर रामपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक और घायल को शासकीय चिकित्सालय रामपुरा भिजवाया। उपचार के दौरान शंकरलाल ने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस की कार्रवाई
रामपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को परिजनों और पुलिस की मौजूदगी में किया जाएगा।