कार चालक ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

खिमला प्लांट और बेसला गांव के बीच हुआ हादसा

नीमच। रामपुरा थाना क्षेत्र के खिमला प्लांट और बेसला गांव के बीच सोमवार रात एक भीषण सडक़ हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई।

घटना के समय इको कार (आरजे 17 सीबी 4715) रामपुरा से बेसला की ओर जा रही थी। इसी दौरान कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए, सामने से आ रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक सवार राधेश्याम पिता रामलाल मीणा (35) निवासी रावत नगर, बेसला की मौके पर ही मौत हो गई।

एक ने अस्पताल में तोड़ा दम

दूसरे बाइक सवार शंकरलाल पिता बंशीलाल भील (36) निवासी बेसला गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर रामपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक और घायल को शासकीय चिकित्सालय रामपुरा भिजवाया। उपचार के दौरान शंकरलाल ने भी दम तोड़ दिया।

पुलिस की कार्रवाई

रामपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को परिजनों और पुलिस की मौजूदगी में किया जाएगा।

Next Post

नोनिहालों ने लोगों की समस्या सुनकर लिखे आवेदन

Tue Nov 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कलेक्टर हिमांशु चंद्रा की पहल; जनसुनवाई में नि:शुल्क आवेदन लिखने की बनाई व्यवस्था नीमच। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें कलेक्टर हिमांशु चंद्रा ने अनूठी पहल करते हुए जनसुनवाई में आने वाले […]

You May Like