भोपाल, 5 नवंबर. कोहेफिजा इलाके में पूजा करते समय आग से जुलसी एक बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. इसी प्रकार करंट लगने से झुलसी एक महिला ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक उदेश ठाकुर (84) हाउसिंग बोर्ड कालोनी कोहेफिजा में रहती थी. सोमवार की शाम को वह रोजाना की तरह घर पर पूजा करने बैठी थी. इसी दौरान जलते हुए दीपक से उनके साढ़ी के पल्लू में आग लग गई. बुजुर्ग महिला ने आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन कुछ ही पलों में वह आग से बुरी तरह से घिर गईं. उनकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने किसी तरह आग बुझाई और उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे. कुछ घंटों तक चले इलाज के बाद महिला ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. मामले की जांच की जा रही है.
करंट से झुलसी महिला ने तोड़ा दम
इधर, निशातपुरा इलाके में करंट लगने से झुलसी एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक रतन कालोनी में रहने वाली किरण जाटव (40) गृहणी थी, जबकि उनके पति सब्जी का ठेला लगाते हैं. बीती 27 अक्टूबर को दोपहर के समय किरण मकान की छत पर कपड़े सुखाने पहुंची थी, तभी पास से निकल रही हाईटेंशन लाइन से उन्हें बिजली का करंट लग गया था. गंभीर रूप से झुलसी महिला को पहले पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से बाद में हमीदिया में भर्ती कराया था. हमीदिया में इलाज के दौरान किरण की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है.