नयी दिल्ली, 07 अगस्त (वार्ता) शिव सेना-उद्धव ठाकरे गुट के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को यहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा अन्य प्रमुख नेताओं से मुलाकात की।
कांग्रेस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि श्री ठाकरे तथा कांग्रेस नेतृत्व के बीच यह बैठक श्री खड़गे के आवास पर हुई। श्री ठाकरे के साथ उनकी पार्टी के अन्य कई नेता भी बैठक में मौजूद थे।
श्री खड़गे ने कहा, “महाराष्ट्र के किसान और नौजवान अवसरवादी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन से परेशान हैं। महाराष्ट्र की 13 करोड़ जनता बदलाव की ओर देख रही है। श्री ठाकरे तथा अन्य नेताओं के साथ हमारी बैठक हुई।”